UPPSC LT Grade Teacher Syllabus UP एलटी ग्रेड टीचर Exam 24 June 2018
उत्तर प्रदेश एलटी ग्रेड टीचर 2018 से जुडी जानकारी 10500 plus posts
UPPSC LT Gr. Teacher Syllabus and Exam Pattern 2018 Latest Update
दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते है की अभी कुछ महीनों पहले UP LG Grade Teacher की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किये गए थे जिसकी परीक्षा 24 जून को होने वाली है जिसके लिए लोग तैयारी में जुट गए है। इस परीक्षा में Syllabus क्या होंगे इससे जुडी कुछ जानकारी आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से देने का प्रयास किया गया है आईये जानते है की UP LT Grade Teacher Syllabus में क्या आएगा और कितने प्रश्न पूछे जायेंगे।
UP LT Grade Teacher Syllabus 2018-19 New Exam Pattern, UP एलटी ग्रेड टीचर भर्ती में पूछे जायेगे 150 Questions
पेपर कैसा होगा और उसमे कितने प्रश्न होंगे उसके बारे में आप सभी जानते ही होगें फिर अभी भी बहुत लोगों को यहाँ जानकारी नहीं है तो आईये सबसे पहले तो जान लेते है की इस परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जायेगे।
Paper I – 30 Questions
Paper II – 120 Questions
Paper I में General Knowledge and Teaching Aptitude से 30 Questions होगें, अखबार में निकला था कुछ प्रश्न मैथ के भी हो सकते है पेपर फर्स्ट में
Paper II में अपने विषय से 120 प्रश्न होगें जिनको आप को करने होगें। आप जिस विषय से अपना फॉर्म भरे होगें जैसे इंग्लिश, हिंदी, मैथ, विज्ञानं, राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, और भी बहुत सारे विषय होते है जिसमे लोगों नई आवेदन किया है।
UP एलटी ग्रेड टीचर भर्ती में पूछे जायेगे 150 Questions, GS में हो सकते है मैथ के भी प्रश्न
लोक सेवा आयोग की एलटी ग्रेड टीचर की परीक्षा 2018 में कुल 150 प्रश्न का पेपर होता जो की 24 जून को प्रस्तावित है यानि सरकार ने कहा है जी एलटी ग्रेड टीचर की भर्ती की परीक्षा 24 जून 2018 को ही होगी उसी दिन PCS की परीक्षा निर्धारित थी लेकिन सरकार ने इस परीक्षा की डेट आगे कर दी और एलटी ग्रेड की परीक्षा का दिन और तारीख तय कर दिया जो की 24 जून होगा।
UP LT Grade Teacher Subjects कितने विषयों से लोग एलटी ग्रेड टीचर की भर्ती में आवेदन करते है।
Physical Education
Music
Arts
Computer
English
Hindi
Sanskrit
Urdu
Home Science
Mathematics
Commerce
Biology
Science
Social Science
यही इतने विषय होते है जिनमे लोग एलटी ग्रेड टीचर के लिए आवेदन करते है अगर आप ने भी इनमे से किसी विषय से एलटी ग्रेड टीचर के लिए आवेदन किया है तो आज से ही तैयारी में लग जाएँ क्योंकि इसकी परीक्षा बहुत जल्द होने वाली है।
प्रश्न पत्र हिंदी और इंलिश दोनों में ही रहेगा। यानि आप जिस माध्यम से चाहें उस माध्यम से पेपर हल करें।
परीक्षा बहुबिकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी यानि Objective Types के प्रश्न पूछे जायेगे जिसके लिए आप सभी को 2 घण्टे का समय दिया जायेगा। Exam में 150 प्रश्न होंगे नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
ध्यान दें, तुक्केबाजी नहीं चलेगी नेगेटिव मार्किंग भी होगी 0.33
UP LT Grade Teacher New Syllabus Pattern 2018
UP LT Grade Teacher Exam Date
UP LT Gr. Teacher Exam 24 June 2018
Leave a Reply