Teacher Salary In India – जानिए भारत में कितने तरह से टीचर को सैलरी मिलती है ?
दोस्तों, हम सभी जानते है की आज एजुकेशन सेक्टर एक बहुत ही अच्छा और सुखद कैरियर माना जा रहा है आज के समय में टीचर की नौकरी के लिए लोग बहुत ही प्रयास कर रहे है हर कोई यही चाहता है की उसको भी एक सरकारी टीचर की नौकरी मिल जाय जिसके लिए वो काफी प्रयास भी करता है और अंततः सफल होता है।
टीचर की नौकरी आज के समय में बहुत ही अच्छी और मजेदार नौकरी मानी जाती है जो लोग टीचिंग की लाइन में आज जॉब कर रहे है उनका जीवन बहुत ही अच्छा और सरल होता है इस नौकरी में सैलरी के साथ – साथ मान सम्मान भी मिलता है।
इस पोस्ट में हम सभी जानेगे की भारत में Education Sector में Teacher को क्या सैलरी मिलती है आईये जानते है की हमारे देश में School’s में कितनी सैलरी मिलती है। कितने तरह के स्कूल होते है और उनमे सैलरी कैसी कैसी मिलती है।
वैसे तो हमारे देश में कई तरह के स्कूल होते है मेरा कहने का मलतब है की आज हर गली मोहले में स्कूल होते है जिनके बारे में भी आप जान सकते है की वहां कितनी सैलरी मिलती होगी।
टीचर की महीने की सैलरी India
देश के सबसे अच्छे स्कूलों यानि नामी गिरामी स्कूलों में टीचर की सैलरी तो 1,50000 से दो लाख महीने होती है।
उससे नीचे आते है तो देश में अच्छे प्राइवेट स्कूलों में टीचर की सैलरी कुछ इस प्रकार होती है। 60,000 से 80,000
उसके बाद आते है सरकारी स्कूल के टीचर जिनकी सैलरी कुछ इस तरह से होती है। 38,000 से 65,000
उसके बाद आते है छोटे मोटे स्कूल (गली मोहले वाले स्कूल) जिसमे कुछ इस तरह की सैलरी मिलती है। – 5,000 से 8,000
उसके बाद आते है गावों के प्राइवेट स्कूल जिसमे सैलरी के बारे में आप जानेगे तो आप को यकीन नहीं होगा – 15,00, 2000, 4,000, 5000 महीने की नौकरी
दोस्तों इतने तरह की टीचर की नौकरी लोग हमारे देश में करते है।
Teacher Salary In India
Teacher Salary
कुछ लोग तो ऐसे भी है जो आज भी 15,00 रूपये महीने पर ही पढ़ा रहे है और कुछ लोग ऐसे भी है जो 2 लाख रूपये महीने ले रहे है।
Leave a Reply