Indian Railway me Career Kaise Banaye? – इंडियन रेलवे में कैरियर कैसे बनायें ? रोजगार समाचार ब्लॉग में आप का स्वागत है जैसा की आप जानतें होगें की आज के समय में सरकारी नौकरी का कितना महत्व है ऐसे में रेलवे में कैरियर एक अच्छा विकल्प हो सकता है अगर आप भी रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन करते है या उसमे जाने के लिए सोच रहे है तो यह पोस्ट आप के लिए उपयोगी है, इस पोस्ट में आप को railway me career kaise banaye? से जुडी सभी जानकारी मिलेगी। रेलवे में करियर बनाना है तो इसे जरूर पढ़ें, लगभग 161 वर्ष पहले शुरू हुए भारतीय रेलवे ने आज के समय में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला विभाग है।
Railway me Career Kaise Banaye?
जैसा की आप जानतें है की रेलवे में नौकरी के लिए आप के मन में कई तरह के सवाल आते होंगे जैसे –
Railway me naukari ke liye kya karen?
Railway me jobs kaise paye?
Railway job ke liye kya karna hoga?
Railway me kon kon si post hoti hai?
Railway me ticket collector kaise bane?
Railway me job kaise paye in hindi
Railway me job chahiye?
Railway me koun koun si post hoti hai?
ऐसे सवालों के जब आगे आप को मिलेंगे आईये जानतें है की रेलवे में कैरियर कैसे बनाया जाता है।
रेलवे में करियर कैसे बनायें ?
आज के समय में रेलवे की नौकरी किसको अच्छी नहीं लगती, आज हर कोई रेलवे में नौकरी करने के लिए सपने देखता है जिसके लिए बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ती है जिसके बाद ही रेलवे में नौकरी पाना सम्भव होता है। जैसा की आप जानतें होगें भारतीय रेलवे दुनिया की सबसे रेल नेटवर्क है जिसमे लगभग 14 लाख कर्मचारी और 13 लाख पेंशनर है।
भारतीय रेलवे में भर्ती को चार वर्गों में विभाजित किया गया है।
Group A
Group B
Group C
Group D
इस पोस्ट में आप को इन्हीं ग्रुप की भर्ती के बारे में और इनसे जुड़े कैरियर विकल्प के बारे में जानकारी मिलेगी। इन ग्रुप में क्या पद होते है और उनके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए उनके बारे में आगे आप जानकारी पाएंगे।
Railway Bharti Group A – रेलवे भर्ती ग्रुप A (अ)
भारतीय रेलवे में ग्रुप ए पदों पर भर्ती के लिए Engineer, Doctor, UPSC/IAS/IPS /कंबाइंड मेडिकल एग्जाम/ऍम.बी.बी.एस/इंजीनियरिंग जैसे पद आते है। इनसब पदों पर भर्ती के लिए संघ लोक सेवा आयोग और अन्य माध्यमों से भर्ती की जाती है।
शैक्षणिक योग्यता (Qualification): इस Group में भर्ती होने के लिए कोई निर्धारित शैक्षणिक योग्यता नहीं हैं पर पद के अनुसार आवेदक को Engineering/MBBS जैसी डिग्री या UPSC जैसी परीक्षा में पास होना चाहिये, तभी आप रेलवे में ऐसे पदों पर भर्ती हो सकते है यह पद रेलवे में सबसे हाई लेवल के होते है जिसमे अच्छी सैलरी मिलती है लगभग लाखों रूपये महीने की जॉब होती है इस पोस्ट पर भर्ती होना आज के समय में बहुत ही परिश्रम और कड़ी मेहनत चाहिए। बिना कड़ी लगन के रेलवे में ऐसे पदों पर नौकरी पाना बहुत ही कठिन काम है।
Railway Bharti Group B – रेलवे भर्ती ग्रुप B Post
रेलवे में ग्रुप बी के जरिये डिपार्टमेंट या अन्य विभागों से डेपोटेशन (किसी अन्य विभाग में अस्थाई नियुक्ति) जैसे पदों पर भर्ती होती है यानि अगर आप रेलवे में ग्रुप सी में नौकरी कर रहे है और आप की नौकरी 10 साल तक ग्रुप सी में हो गयी है तो आप डिपार्टमेंटल परीक्षा पास करके रेलवे में ग्रुप बी के कर्मचारी बन सकते है बाकि सब पद ग्रुप सी में आते है।
रेलवे ग्रुप में कई तरह से भर्ती लेता है एक तो वो अपने ही बिभाग के लोगों को प्रोमोट करके ग्रुप बी के कर्मचारी बना देता है जिसके लिए एग्जाम पास करना होता है, दूसरा तरीका यह है की अगर कोई किस और बिभाग में सरकारी नौकरी करता है और रेलवे में नौकरी के इछुक है तो उनको भी ग्रुप बी में रखा जाता है।
शैक्षणिक योग्यता: इस Group के लिए भी कोई विशेष शैक्षणिक योग्यता नहीं ही बस Promotional के लिए जो शर्ते हैं उन्हें पूरा करना होता है।
Railway Bharti Group C – रेलवे भर्ती ग्रुप C (स) –
यह रेलवे भर्ती का सबसे प्रचलित ग्रुप है इसमें कई तरह के पद पर रेलवे भर्ती करता रहता है इसमें भर्ती भी लाखों की संख्या में निकलती है जैसा की आप खुद जानतें होगें की रेलवे में ग्रुप सी पदों पर कितनी भर्ती आती है आजकल तो रेलवे में सबकुछ ऑनलाइन होता है यहाँ तक की अब तो ग्रुप डी के पदों पर भी ऑनलाइन परीक्षा होने लगी है। Railway Group C Posts में कई तरह के पद आते है जैसे – Loco Pilot, Assistant Loco Pilot, Assistant Station Master, Goods Guard, Junior Clerk, Account Clerk, Ticket Collector (TC), Technical Posts – जैसे टर्नर, फिटर. जैसे पदों के लिए आईटीआई माँगा जाता है। रेलवे में एक डिपार्टमेंट है RPF जिसमे काफी संख्या में लोग भर्ती होते है यह एक तरह की फाॅर्स होती है जो रेलवे के लिए काम करती है आप जानतें ही होगें। Loco Pilot के लिए 12th से लेकर ग्रेजुएशन / इंजीनियरिंग जैसे योग्यता की जरुरत होती है।
Qualification – इस Group में कई तरह के post होते है जिनमे अलग अलग पदों के लिए अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी जाती है जैसे – हाई स्कूल, आईटीआई, इण्टरमीडिएट, स्नातक, इंजीनियरिंग।
अन्त में आता है रेलवे भर्ती ग्रुप D (द) पदों के कर्मचारियों के बारे में।
Railway Bharti Group D – रेलवे भर्ती ग्रुप D –
यह रेलवे का सबसे मेहनत वाला नौकरी का ग्रुप है इसमें काम करने वाले कर्मचारी की बदोलत ही आज रेलवे में इतना कुछ हाई टेक हो रहा है क्योंकि इस ग्रुप के कर्मचारी सबसे ज्यादा रेलवे ट्रैक और रेलवे फाटक जैसी जगह जगहों पर ड्यूटी पर लगे होते है जिसकी वजह से रेलवे में सबकुछ समय पर चलता है एक अनुमान के मुताबिक हमारे देश में इतने रेलवे ट्रैक चेकर है की एक दिन में ही पुरे भारत रेलवे लाइन चेक की जा सकती है इनका नेटवर्क दुनिया में सबसे ज्यादा है।
Railway Group D कर्मचारियों की भर्ती जैसे हेल्पर, खलासी, सफाई वाला, ट्रेकमेन आदि पदों पर की जाती है जिसके लिए समय – समय पर बंपर भर्ती आती रहती है जिसमे लाखों की संख्या में लोग आवेदन करते है अगर आप भी रेलवे ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए कभी आवेदन किया होगा तो आप इसके बारे में भली – भांति जातें होगें।
शैक्षणिक योग्यता – इस ग्रुप के लिए 10th पास या समकक्ष है, Age Limit – 18 to 27 Years जिसमें नियमानुसार छूट का भी प्रावधान होता है।
रेलवे की Maximum Job लंबे समय तक घर से बाहर रहकर करनी होती है. लिहाजा Railway में काम करने वालों को अपनी मानासिक और शारीरिक सेहत का बेहद ख्याल रखना पड़ता है. जो की लंबे समय तक काम करने के लिए भी जरूरी होता है।
यही चार तरीके के रेलवे में नौकरी पाने के ग्रुप होते है इन्हीं के जरिये रेलवे में नौकरी पायी जाती है, रेलवे की नौकरी को चार ग्रुप में रखा गया है जिसके बारे में आप ने ऊपर सभी जानकारी पायी होगी, railway me career kaise banaye से जुडी जानकारी आप को कैसी लगी ? thanks for visiting…
Rojgar and Career से जुडी जानकारी हिंदी में जानने के लिए देखते रहे… rojgarsamacharblog.com