रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर शारीरिक परीक्षा कैसे होती है जानकारी – रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में फिजिकल कैसा होता है उसके बारे में जानकारी
अभी रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर बंपर भर्ती आयी है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन चल रहे है। Railway Group D Physical Efficiency Test, रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर भर्ती होने के लिए Physical Efficiency Test कुछ इस तरह के होते है जिनके बारे में आप को नीचे जानकारी मिलेगी।
बहुत लोग आज भी रेलवे में Group D के Physical Test के बारे में सही से जानकारी नहीं जानते है जो लोग जानते है उनके लिए अच्छा है मगर जो लोग अभी तक नहीं जानते है उनके लिए यह इस पोस्ट काफी अच्छा होगा इस पोस्ट के माध्यम से वो भी जान जायेगे की रेलवे Group D Exam Pass करने के बाद Physcial में क्या करना होगा।
अगर आप ने Computer Based Written Test Pass कर लिया तो आप के लिए यह अच्छी सूचना होगी आईये जानते है की आप को क्या करना होगा Railway Group D Physical Efficiency Test के लिए
Male लोगों के लिए
35KG or किलो का बजन लेकर 100 Metres की दूरी को 2 Minutes में पूरा करना है इसके लिए केवल एक ही मौका मिलेगा।
आप को 1000 metres की दूरी को 4 Minutes and 15 seconds में पूरा करना होगा।
Female Candidate के लिए
20KG or किलो का बजन लेकर 100 Metres की दूरी को 2 Minutes में पूरा करना है इसके लिए केवल एक ही मौका मिलेगा।
आप को 1000 metres की दूरी को 5 Minutes and 40 seconds में पूरा करना होगा।
बस यही होता है रेलवे में ग्रुप D का Physical Efficiency Test
Related Searches
Railway Group D Physical Efficiency Test
Railway Group D PET
Leave a Reply