Indian Army Ranks – List of All Ranks in Indian Army – ताजातरीन जानिए! भारतीय सेना में कितने रैंक होते है , क्या आप जानते है भारतीय सेना में कितने Ranks होते है ?
आज भारतीय सेना का दुनिया में तीसरे और चौथे स्थान है, Indian Army इतनी सशक्त हो गयी है की, दुनिया में हम 3rd Position पर आ गए है। चीन और अमेरिका के बाद भारत की सेना सबसे बड़ी मानीं जाती है आज भारतीय सेना में लगभग 13 लाख से ज्यादा स्टाफ है जो दिन रात एक करके देश की सेवा और सुरक्षा में लगे रहते है। दुनिया से सबसे ज्यादा सेना चीन में है जिसकी कुल संख्या लगभग – 23 लाख से ज्यादा बताई जाती है , और दूसरे नंबर पर अमेरिका के सेना आती है जिनकी कुल संख्या लगभग – 15 लाख तक होने वाली है ऐसा माना जाता है।
A Military Department was created within the Government of the East India Company at Kolkata in the year 1776.
किसी भी देश की सेना का बहुत ही महत्व होता है अगर सेना न हो तो आज के समय में कोई भी देशवाशी सुरक्षित नहीं है सेनाएं ही देश की रक्षा करती है जिससे देश में अमन चैन का वातावरण होता है और लोग ठीक से अपना जीवन यापन करते है। किसी ने कहा था की जिस प्रकार चमड़ी शरीर को सुरक्षित करती है उसी प्रकार सेना होती है जो देश को उसी तरह से सुरक्षित रखती है।
Ranks of Indian Army – भारतीय सेना में Latest रैंक Update
Indian Army – Officer Ranks Lists (नीचे से ऊपर की ओर)
- General
- Lt. General
- Maj. General
- Brigadier
- Colonel
- Lt. Colonel
- Major
- Captain
- Lieutenant
Junior Commissioned officer and Non-Commissioned
- Subedar Major
- Subedar
- Nb. Subedar
- Qt. Master Hav.
- Hawaldar
- Naik
- Lance Naik
- Sipahi – General Duty (GD)
- Sipahi – Tradesman
Headquarter – New Delhi
Official Website – http://indianarmy.nic.in/
Chief of the Army Staff (COAS) – General Dalbir Singh Suhag
Vice Chief of the Army Staff – Lt Gen Bipin Rawat
Indian Army All Ranks List
Leave a Reply