Rojgar Samachar2021

All Government jobs in India from Central and State Governments

  • Home
  • Rojgar Results
  • Career Links

GNM Course Details in Hindi – जीएनएम कोर्स से जुडी जानकारी!

July 10, 2020 By ✅ Virender

GNM Course Details in Hindi, General Nursing, and Midwifery Top Colleges, Syllabus, Scope & Salary – जीएनएम कोर्स क्या है? इसको करने से क्या फायदे है? कौन लोग इसको करते है? GNM की सैलरी कितनी होती है ? सभी जानकारी हिंदी में। 

GNM Course Details in HindiGNM Course Details in Hindi – 

जैसा की आप जानते हैं कि आज मेडिकल सेक्टर में नौकरी के अनेकों अवसर उपलब्ध हैं जिसको पाने के लिए कई तरह के कोर्स करने होते हैं इन कोर्स को करने के लिए अलग अलग तरीके से पढ़ाई करनी पड़ती है जिसके बाद एक अच्छा कैरियर बनाया जा सकता है आज इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी जीएनएम (GNM) से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त करेंगे, तो आइए जानते हैं जीएनएम कोर्स क्या है? कौन लोग GNM कोर्स कर सकते हैं? GNM Course करने के फायदे क्या है ?

What is GNM? आखिर GNM होता क्या है

GNM मेडिकल सेक्टर से जुड़ा एक कोर्स होता है जिसको करने के बाद लोग Clinical Nurse Specialist, Legal Nurse Consultant, In-charge & Helper, Travelling Nurse, Receptionist & Entry Operator, Brand Representative, Emergency Room Nurse, Midwife Nurse जैसे पदों पर नौकरी करने के लिए एलिजिबल हो जाते है।

GNM को Certificate Diploma Course भी कहा जाता है। जिसका Full Form, General Nursing and Midwifery (सामान्य पोषण एवं दाई) होता है। यह कोर्स 3 साल का होता है, कहीं – कहीं तीन साल 6 Months का होता है तो कहीं पर यह Course चार साल का भी होता है। इस Course को करने के बाद एक Certificate मिलता है, जो यह Proof करता है, की “जिसके नाम यह Certificate है, वह व्यक्ति Registered Nurse बन गया है”। GNM course is a 3 to 4-year diploma in paramedics.

GNM का Course Complete करने के बाद आप Govt Jobs or Private Jobs के लिए आवेदन कर सकते है, या फिर किसी भी Hospital में Nurse की Job कर सकते है, इस Course में छात्रों को Health Team के साथ Nursing Work करना सिखाया जाता है।

Qualifications for GNM Course – जीएनएम के लिए योग्यता

12th Class में Minimum 45% एवं English Subject में कम से कम 40 Number होना आवश्यक है, साथ में Medical Fitness होना आवश्यक है। अगर आप ये योग्यता रखते/रखती है तो आप GNM Course कर सकते/सकती है।

GNM Admission Process – Based on performance in Entrance Exam

GNM Course Age Limit – 17 to 35 Years

GNM Course में पढ़ाए जाने वाले विषय

यह तीन साल का कोर्स होता है इसमें कई विषयों के बारे में जानकारी दी जाती है जो इस प्रकार है, पूरी तरह से पढाई कम्पलीट होने में चार साल लग ही जाते है।

First Year / प्रथम वर्ष में इन विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है।

  • Anatomy & Physiology
  • Behavioral Science
  • Fundamentals of Nursing
  • Community Health Nursing

Second Year / द्वितीय वर्ष में इन विषयों के बारे में जानकारी दी जाती है।

  • Medical Surgical Nursing I & II
  • Mental Health & Psychiatric Nursing
  • Computer Education

Third Year / तीसरा वर्ष में इन विषयों के बारे में पढाई करवाई जाती है।

  • Midwifery and Gynecology
  • community Health Nursing II
  • Pediatric Nursing

GNM Course Details in Hindi – वेतन

GNM कोर्स करने के बाद आप प्राइवेट और सरकारी हॉस्पिटल में नौकरी कर सकते है। वैसे आजकल बेरोजगारी इतनी ज्यादा है की कोर्स करते ही सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती है ऐसे में आप को कुछ दिन किसी अच्छे प्राइवेट हॉस्पिटल में नौकरी करनी चाहिए साथ में सरकारी नौकरी के लिए प्रयास करते रहना चाहिए कुछ दिनों बाद आप सरकारी हॉस्पिटल में सरकारी नौकरी पा जायेगे उसके बाद आप को अच्छी सैलरी पैकेज मिलने लगेंगे और आप की लाइफ सेट हो जाएगी।

वेतन के बारे में कहें तो अच्छे Private Hospital में जॉब करने पर आप को कम से कम 15,000 से 25,000/- PM की सैलरी मिलती है बाकि सरकारी में तो महीने की 35,000 से 40,000/- PM सैलरी मिलती है। अगर आप बहुत ही छोटे हॉस्पिटल में नौकरी करते है तो भी आप को महीने के दस हजार तो मिलेंगे ही। यही है GNM Course करने के बाद सैलरी का मानक, आप जहाँ नौकरी करेंगे उसी हिसाब से आप को सैलरी भी मिलेगी अगर आप प्राइवेट में नौकरी करते है तो क्या मिलेगा वो ऊपर आप को बताया गया है अब आप समझ गए होगें।

Average Income (औसतन आय) महीने की – 10,000/- PM किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल में 25,000/- PM किसी भी अच्छे प्राइवेट हॉस्पिटल में, 30,000 Se 35,000/- PM Govt Jobs में GNM की सैलरी 40-50 हजार होती है। 

अगर आप ऐसे सेक्टर में और ऐसे पोस्ट पर GNM Course करके जॉब करते /करती है तो आप को सालाना कितनी सैलरी मिल सकती है।

  • Clinical Nurse Specialist – 4,50,000/- PA
  • Legal Nurse Consultant – 5,30,000/- PA
  • As a Professors – 9,00,000 plus PA
  • Forensic Nurse – 4,90,000/- PA
  • Travelling Nurse – 2,40,000/- PA

यह सैलरी भी GNM Course वाले ही पाते है तो आप समझ लीजिये की अगर आप इस कोर्स को अच्छे से कर लिए और आप को अच्छी जगह पर जॉब मिल जाये तो यह एक बहुत ही अच्छा कैरियर हो सकता है।

Top Colleges and Institute जिनसे आप GNM Course कर सकते है

  • NIMS University, Jaipur
  • Sharda University,Noida
  • Aligarh Muslim University, Aligarh UP
  • Government Medical College, Kozhikode
  • Noida International University, Gautam Buddha Nagar

भारत में Top Recruiting Companies जो GNM Course करने वालों को हायर करती है

  • Indian Red Cross Society
  • Indian Nursing Council
  • State Nursing Councils
  • Kailash Hospital
  • Metro Hospital
  • AIIMS
  • Fortis Hospital
  • Medanta Hospital
  • Sahara Hospital

जीएनएम कोर्स Fees – GNM Course Fees

ऐसे कोर्स करने में फीस कई तरीके की होती है किसी कॉलेज में कम तो किसी में ज्यादा इसलिए फीस के बारे में बताना थोड़ा मुश्किल काम है फिर भी प्रति साल कम से कम 35-40 हजार रूपये लगते है प्राइवेट कॉलेज से GNM Course करने में, बहुत हाई फाई कॉलेज से करने में एक साल की फीस लगभग 80-1 Lakh तक भी हो सकती है Christian Medical College, Vellore, Tamil Nadu में एक कॉलेज है जहाँ से GNM Course करने पर एक साल की फीस 1,15,000 तक लगती है। उसी तरह Sri Ramachandra University, Chennai भी है जो भारत में टॉप नर्सिंग कॉलेजेस में आता है इसमें भी एक साल का एक लाख रूपये फीस लगती है। सबसे कम फीस वाला Madras Medical College – [MMC], Chennai है जहाँ केवल एक हजार ही फीस लगती है GNM Course करने के लिए।

Armed Forces Medical College – [AFMC], Pune से GNM Course करने पर आप को केवल 45,510 रुपये सालाना देना होता है। बाकि और भी बहुत से मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी भारत में है जहाँ से लोग GNM का कोर्स करते है सबकी फीस एक जैसी नहीं होती है एक प्रदेश में एक तरह की फीस हो सकती है फिर भी प्राइवेट कॉलेज ज्यादा फीस ले ही लेते है। Sharda University – [Su], Greater Noida से GNM Course करने पर सालाना 1 लाख 30+ हजार रूपये लगते है। जो भारत में GNM Course के लिए सबसे ज्यादा फीस वाली University मानी जाती है। [ Update Dec 2018]

Entrance Exams In India

हमारे देश में GNM Course करने के लिए कुछ ऐसे Entrance Exams भी होते है जिनको क्वालीफाई करके आप कम पैसे में सरकारी कॉलेज से GNM का कोर्स कर सकते है कुछ Entrance Exams जिनके बारे में आप को जानना चाहिए, जो हर साल होते है। जिसमे लाखों की संख्या में लोग फॉर्म भरते है।

  • AIIMS Nursing Entrance Exam
  • BHU Nursing Entrance
  • JIPMER Nursing Entrance Exam
  • PGIMER Nursing
  • KIMS University Nursing Entrance
  • MCD Nursing Admission
  • MGM CET Nursing
  • RUHS Nursing Entrance
  • Uttarakhand Nursing Admission Entrance

GNM Course Details in Hindi से जुडी जानकारी आप को कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, हो सके तो जानकारी शेयर भी करें। अगर आप B.Sc Nursing or Nursing Sector से जुडी और जानकारी चाहिए तो लिंक पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Post You Might also Like:

  • SSC in Hindi - एसएससी क्या है? SSC से जुडी जानकारी
  • B. ed in Hindi - Bachelor of Education Degree से…
  • BBA Kya Hai? - बी.बी.ए Course or Degree से जुडी जानकारी
  • BCA Kya Hai? - बीसीए Course or Degree से जुडी हर जानकारी
  • Nursing Course Information in Hindi - नर्सिंग कोर्स क्या है?
  • ANM full form In Hindi - जानिए क्या होता है ANM? एएनएम कोर्स

Filed Under: ✅ Courses

About ✅ Virender

Hi friends, My name is Virender from Uttar Pradesh. I am the Operational Head (CEO) and Managing Director of https://rojgarsamacharblog.com

Indian Blogger (Hindi) From 2012
Career Guidance
SEO Analyst (10 Years Exp)
Affiliate Marketer
Pinterest Marketing Expert
Amazon Affiliate Expert...

Follow Us On Facebook

If You Like this Follow Us!

Follow Us on FacebookFollow Us on TwitterFollow Us on LinkedInFollow Us on VKFollow Us on YouTubeFollow Us on DeviantArtFollow Us on MySpaceFollow Us on Reddit

Choose a Topic

  • Naukri (79)
  • ✅ Careers (90)
  • ✅ Courses (31)
  • ✅ Govt Jobs (5)
  • ✅ Latest Bank Jobs (39)
  • ✅ New Pattern Syllabus (15)
  • ✅ Other Jobs (15)

Recent Posts

  • Bihar Police Constable Fireman Recruitment Online Application Form 2021
  • UP Police SI Sub Inspector Recruitment Online Application Form 2021
  • Police Bharti Information 2021 – All Indian Latest Police Recruitment
  • UP UPHESC Assistant Professor Recruitment Online Form 2021
  • Indian Navy (Nausena) Tradesman Mate Recruitment Online Form 2021
  • UPPSC Pre 2021 Online Form – Apply Online Before 02 March
  • SSC MTS (Non-Technical) Recruitment Online Form 2021
  • Bihar PSC District Art and Culture Officer Recruitment 2021
  • HPSC Haryana HC Civil Judge Recruitment Online Form 2021
  • RBI Security Guards 241 post Recruitment Notification 2021

About Us

Hi friends, My name is Virender Yadav from Uttar Pradesh. I am the Operational Head and Managing Director of Rojgarsamacharblog.com.

  • How to Become an Air Hostess – Complete Guide – एयर होस्टेस
  • Indian Army Ranks – जानिए! भारतीय सेना में कितने Ranks होते है ?
  • Ranks in Indian Navy – जानिए! Navy में कितने Ranks होते है ?
  • Ranks in Indian Air Force – जानिए! Indian Air Force में कितने Ranks ?
  • Distance Learning Courses Kya Hai कैसे करें ?
  • ITI Course Details in Hindi – आईटीआई क्या है?
  • Best Professional Courses Careers in India
  • Competitive Exams After 12th – 12वी पास Entrance Exam
  • NIELIT Courses – All Courses, जो NIELIT Institute से आप कर सकते हो?
  • What is Polytechnic Courses – पॉलिटेक्निक (Polytechnic) क्या है, और कैसे करें?
  • BHMS Kya Hai? (BHMS Full Form) BHMS Kaise Karen? पूरी जानकारी
  • Nursing Course Information in Hindi – नर्सिंग Course क्या है?
  • Computers Courses List in India – कंप्यूटर कोर्स जो आप को करने चाहिए?

Popular Posts

  • Career Options After 10th Pass – 10वी के बाद क्या करें ?
  • Career Scope in Catering – कैटरिंग सेक्टर बेहतर विकल्प कैसे ?
  • After Graduation MBA or MCA? – स्नातक के बाद MBA or MCA?
  • IIT Kya Hai? कैसे करें? आईआईटी- सपनों की ऊंची उड़ान!!
  • Doctor Kaise Bane – डॉक्टर (Doctor) कैसे बने?
  • IAS Kaise Bane – आईएएस ऑफिसर [IAS Officer] कैसे बनते है?
  • Important Full Forms of GK – प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले GK
  • Engineering in Hindi – अभियांत्रिकी Civil Engineer कैसे बने ?
  • Career Planning Tips In Hindi – Career Planing कैसे करे?
  • Insurance Sector Career in Hindi – Best Scope and Opportunities
  • A Career in Business Management in Hindi – बिजनेस मैनेजमेंट
  • Career Options List – 2018 Best Career Options in India
  • ANM full form In Hindi – जानिए क्या होता है ANM? एएनएम कोर्स
  • GNM Course Details in Hindi – जीएनएम कोर्स से जुडी सभी जानकारी!

Career Guide

  • BBA Kya Hai? – बी.बी.ए Course or Degree से जुडी जानकारी
  • How To Become A Pilot In India – Career Scope of Pilot in India
  • How to Join NDA – एनडीए (NDA) क्या है? कैसे Join करे पूरी जानकारी
  • Chartered Accountant in Hindi – CA सीए क्या होता है ? CA बनने का पूरा Process हिंदी में!
  • phd Kya Hai? कैसे करें PhD? पूरी जानकारी!
  • dled Course -Diploma in Elementary Education (D.El.Ed.) क्या ?
  • 10 Best Jobs Search Website – जिसके बारे में आप को जानकारी होनी चाहिए?
  • Kendriya Vidyalaya Sangathan – KVS के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में
  • Most Popular Websites For College Students – स्टूडेंट के लिए!
  • How to Become a Judge In India – जज कैसे बने?
  • How To Become A Scientist – बैज्ञानिक कैसे बने?
  • How to Become a High School Teacher – हाई स्कूल टीचर कैसे बने ?

Copyright © 2021 | About | Contact | Disclaimer | Privacy Policy | Sitemap