Engineering in Hindi – कहा जाता है की स्कूली लाइफ सबसे अच्छी लाइफ होती है, जहाँ जीवन को कुछ भी सोचने की जरुरत नहीं होती है, बस केवल पढ़ाई के बारे में ही सब कुछ करना होता है वो दिन कितने अच्छे होते है जब हम स्कूली शिक्षा में रहते है। जैसे ही हम 12वी पास करते है, जीवन एक नया रास्ता हमें देता है जिसको हम सबसे आज के समय में कोर्सेज और डिग्री के नाम से जानतें है।
इस कोर्स में कई तरह की डिग्री और पढाई लोग करने के बारे में सोचते है, like Engineering, Medical, Management, Law & Computer IT Sector, इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी Engineering Kya Hai, Engineer Kaise Bane? Civil Engineering Kya Hoti Hai? Koun Log Engineer Ki Padhai Kar Sakte Hai? Engineering Sector me Jobs Ke Liye Kya Opportunites Hai? Top Institute? और भी वो तमाम जानकारी जो इंजीनियरिंग सेक्टर से जुडी है के बारे में जानकारी प्राप्त होगी, तो आईये जानतें है इंजीनियरिंग और इंजीनियर क्या होते है? Civil Engineering in Hindi, Mechanical Engineering in Hindi.
Engineering or Engineer Kya Hai?
What is Engineering? – सबसे पहले जानतें है की इंजीनियरिंग क्या होती है? यह एक प्रकार की ग्रेजुएट डिग्री होती है जिसको 12वी पास करने के बाद किया जाता है। इसमें 4 साल में 8 सेमेस्टर होते है। (The duration of the B. Tech program is normally 4-years (8-semesters) इसे हम सभी B.Tech के नाम से भी जानतें है। इस डिग्री को लेने के बाद जब नौकरी मिलती है तो उसी को इंजीनियर कहा जाता है। B.Tech करने वाला इंजीनियर कहलाता है। (किसी पद पर As a Engineer Work) करने वाले को इंजीनियर कहा जाता है। Engineering एक Field or Sector है जिसकी पढाई करने के बाद लोग इंजीनियर बनते है। जो की देश के अच्छे – अच्छे पदों पर नौकरी भी करते है। आज हमारे देश में या कहें की पूरी दुनिया में इंजीनियरिंग ने गजब के काम किये है जिसके बारे में आप भी जानतें होगें।
“Engineering or सिविल इंजीनियरिंग एक तरह का प्रोफेशनल इंजीनियरिंग कोर्स (Professional Engineering Course) होता है”
“इसकी पढाई पूरी करने के बाद लोगों को सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) का पद मिलता है जो नौकरी करते है उनको”
Engineering अपने सेक्टर में कई तरह के इंजीनियर को बनाये रखी है, इस सेक्टर में कई तरह के इंजीनियर होते है जिनके बारे में आप सभी को जानकारी होनी चाहिए तो आईये जानतें है Types of Engineer’s के बारे में कुछ जानकारी।
Example of Civil Engineering?
Design, Construction , रोड (Road) , बिल्डिंग (Building), घर बनाना, बांध इत्यादि से सभी काम एक Civil Engineer करता है Example, घर की डिजाईन कैसा होगा , Road कैसे बनेगी इसमें क्या क्या सामान लगेगा, इत्यादि से सारे काम एक सिविल इंजिनियर का होता हो जी की एक जिम्मेदारी वाला Work है
Types of Engineering Degrees or Engineer?
(i) Mechanical Engineering Degree or Engineers – इसमें Aerospace, Biomedical, Automotive Engineering, and Biomechanical Engineering Degree आती है।
(ii) Civil Engineering Degree or Engineer – इसमें Structural Engineering and Architectural Engineering Degree आती है।
(iii) Electrical Engineering Degree – इसमें Computer, Electronics, Robotics and Microelectrical Engineering Degree आती है।
(iv) Chemical Engineering Degrees – इसमें Environment, Materials Science, Agricultural, Paper and Sustainability Design Engineering Degree आती है।
(v) Geo-technical Engineering Degree – इसमें Petroleum, Geological, Nuclear, Marine and Mining Engineering Degree आती है।
(vi) Engineering Management Degrees
Engineering Sector or Engineer के लिए योग्यता?
सिविल इंजिनियर or Engineering के लिए क्या क्या करना होता है कोन सी पढाई करनी होती है? क्या योग्यता होनी चाहिए इनके बारे में जानकारी भी आप को होनी चाहिए अगर आप इंजीनियर बनने के बारे में सोच रहे है तो? Civil Engineering आप दो तरीके से कर सकते है एक तो डिप्लोमा कोर्स, जिन्हें हम जूनियर सिविल इंजिनियर (Junior civil engineer) भी कहते है जो की 3 Years का Course होता है जो आप 10th Pass के बाद कर सकते है और एक होता Senior Civil Engineering Course जो की आप 12वी के बाद पूरे 4 साल के लिए करते है। Civil Engineering में Degree पूरी करने के बाद आप चाहें तो पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) के लिए Apply कर सकते है जिसे हम मास्टर इन सिविल इंजीनियरिंग (Master in Civil Engineering) के नाम से भी जानतें है।
“12th में Science Subject होना चाहिए जिसमे आपके पास मैथ्स (Maths) , फिजिक्स (Physics) , केमिस्ट्री (Chemistry) Subjects हो “
Engineering in Hindi
“12th में 60% मार्क्स चाहिए IIT, AIEEE के एग्जाम में बैठने के लिए”
Civil Engineering में आपको कुछ तरह तरह के Engineering Subjects मिलेंगे जैसे की Construction Engineering,Coastal Engineering, Earth Quake Engineering और भी कई सारे Subjects है जिसे आप चुन सकते है और इसमें एक Expert बन सकते है नीचे दिए गया सब Sub-Disciplines जिनके बारे में आप सभी को जानना चाहिए ?
Coastal Engineering
Structural Engineering
Construction Engineering
Earthquake Engineering
Environmental Engineering
Forensic Engineering
Geo-technical Engineering
Materials Science & Engineering
Outside plant Engineering
इंजीनियर or Civil Engineer कैसे बने पूरी जानकारी (Engineering in Hindi)
(i) 12th Math, Physics and Chemistry Subject से कम से कम 60% Marks के साथ पास करें, तभी आप किसी भी एंट्रेंस एग्जाम के लिए योग्य?
(ii) इसके अलावा अगर आप 10th Pass के बाद भी Civil Engineering करना चाहते है तो, कर सकते है जो की पॉलिटेक्निक (Polytechnic) जैसे Entrance Exam को देने के बाद किया जाता है। ये कुल 3 साल का होता है यानि आप सीधा 10वी के बाद कॉलेज में चले जायेंगे लेकिन ये एक जूनियर सिविल इंजीनियरिंग Course है जिसे हम Diploma in Civil Engineering भी कहते है
(iii) एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म भरे और क्लियर करे – IIT and AIEEE All India Level Entrance Exam होते है इनको पास करें ? सिर्फ बुद्धिमान और Smart Students ही इसे क्लियर कर…? ये Entrance Exam कोई मजाक नहीं होते है ?
(iv) Exam Clear के बाद, सिविल इंजीनियरिंग बैचलर डिग्री पूरी करे?
(v) इंटर्नशिप करे डिग्री करने के बाद
(vi) लाइसेंस और सर्टिफाइड के लिए अप्लाई करे
इस तरह आप एक सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) बन सकते है
Engineering or Civil Engineer से जुडी जानकारी आप को कैसी लगी, पोस्ट को शेयर जरूर करियेगा।