Distance Learning Courses List जिनके बारे में आप को जानकारी होनी चाहिए
क्या आप जानतें है ? की आज बहुत सारे लोग ऐसे है जो नौकरी करते है और साथ में पढाई भी करते है ऐसे लोगों के लिए Distance Learning Courses सबसे अच्छे माने जाते है। आज देश में कई ऐसे इंस्टिट्यूट है जो ऐसी सुबिधा दे रहे है जिनका लाभ लोग ले भी रहे है, अगर आप भी Distance Learning Courses करना चाहते है तो IGNOU से कर सकते है।
डिस्टेंस लर्निंग कोर्स के बारे में जानकारी – जानिए आज के समय में कौन – कौन से ऐसे कोर्सेज है जिनको दूरस्थ शिक्षा के जरिये की किया जाता है यानि आप Distance Learning से भी ऐसे कोर्स कर सकते है। Following is a list of various courses available in distance learning Programs
Courses, जिनको Distance Learning के जरिये किया जा सकता है?
B.Sc.
B.Ed.
Bachelor in Physiotherapy(BPT)
Bachelor of Arts (BA)
Bachelor of Business Administration (BBA)
Bachelor of Commerce (BCom)
Bachelor of Computer Application (BCA)
Bachelor of Library and Information Science
BBM
BLISc
BTech
Certificates
Certificate Courses
Computer Application
Diplomas
Food and Nutrition
Human Resource Management
Journalism and Mass Communication
LLM
M.Ed.
M.Phil
M.Sc.
Marketing Management
Master of Arts (MA)
Master of Business Administration (MBA)
Master of Commerce (MCom)
MCA
MLISc
MSc
Open University Scheme
PG Diploma
PG Diploma in Human Resource Management (PGDHRM)
PG Diploma in Marketing Management (PGDMM)
PhD
इन कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप IGNOU की Official Website पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते है।
Distance Education है फायदेमंद
भारत में Distance Learning Courses or Education के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। क्योंकि इसके माध्यम से Study करने के लिए नामांकित होने वाले लोगों की संख्या आने वाले वर्षों में दुगुनी होने की संभावना है। अभी देश में लगभग 10 Million Student’s Distance Learning Courses के जरिये शिक्षा ले रहे है। IGNOU इसका सबसे बड़ा उदाहरण है जहाँ दुनिया भर के कोर्सेज के लिए डिस्टेंस लर्निंग कोर्स उपलब्ध है।
Distance Education के कारण देश के Villages and Cities में रहने वाले लाखों Indian Student’s को Affordable Fees में Qualitiy Education मिल रही है।
Higher Education Sector में भारत का सकल नामांकन अनुपात (Gross Enrollment Ratio) 12% है, जो कि Develop Countries में 70 प्रतिशत है, इसलिए हमारी Govt ‘Education’ को सभी के लिए सुलभ’ बनाने हेतु शिक्षा के एक अन्य माध्यम के तौर पर Distance Learning Courses के विकास पर जोर दे रही है।
राष्ट्रीय ज्ञान समिति ने 1500 Universities की आवश्यकता का उल्लेख किया है, इस Scheme के तहत India के प्रत्येक Dist में Minimum One University का होना और Distance Education का विकास शामिल है, जिनपर अब सरकार भी ध्यान दे रही है आने वाले कुछ सालों में हमारे देश के हर जिले में ऐसा करने का प्रयास किया जायेगा, मगर देश के सभी जिलों में यूनिवर्सिटी खोलना आसान काम भी नहीं है, फिर भी सरकारें इसपर काम कर रही है।
सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी SMU – Distance Education
सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी डिस्टेंस एजुकेशन (SMU-DE), भी एक तरह से देश में शिक्षा के हायर लेवल को आगे ले जाने में student की help करती है। इस Institute ने एजुकेशन के सेक्टर में एक अच्छी पहल की है जिसका लाभ सभी को मिल रहा है अगर आप सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी से कोई कोर्स करना चाहते है तो कर सकते है।
Distance Learning Courses में तेजी से बढ़ रही है Student’s की संख्या
Distance Learning Courses or डिस्टेंस Education में नामांकित होने वाले Student’s की संख्या में तेजी से बढ़त हो रही है, आज के समय में Corporate भी Distance Education Institute से Degree प्राप्त करने वाले Student’s को नौकरियों में अवसर दे रहा है।
तकनीक का फायदा – Technology
दूरस्थ शिक्षण प्रणाली में Technology का सबसे बड़ा फायदा है। आज के समय में लोग Internet के माध्यम से Education प्राप्त कर रहे है, विद्यार्थी कहीं भी और कभी भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Student Online Exam दे सकते हैं, Content Writting, Blog आदि पढ़ सकते हैं। Group डिस्कशन में भाग ले सकते हैं और समृद्ध विषय-सामग्री द्वारा अध्ययन कर सकते हैं।
छोटे शहरों में भी विस्तार ज्यादा
Distance Learning Or Education भारत में शिक्षा की आपूर्ति का भविष्य है और देश के शैक्षणिक परिदृश्य में एक बहुत बड़ा परिवर्तन, सरकार उच्च शिक्षा के माध्यम के तौर पर Distance Education Institute पर अधिक जोर दे रही है और पारंपरिक शिक्षा संस्थानों के साथ इन संस्थानों का सह-अस्तित्व स्थापित हो रहा है।
भविष्य में देश के Small Cities में भी Distance Learning Courses or Education को लेकर नए प्रयोग होगें जिससे न केवल युवा, बल्कि उन लोगों को भी फायदा होगा, जो Naukri करने के साथ अपनी एजुकेशन को Continue रखना चाहते है।
इंस्टिट्यूट जो भारत में Distance Learning Courses or Education देते है
IGNOU इग्नू
SMU University
NIBS
Acharya Nagarjuna University, Guntur
Andhra University, Visakhapatnam
Dr. B.R. Ambedkar Open University, Hyderabad
Dravidian University, Kuppam
Gitam University, Visakhapatnam
Jawaharlal Nehru Technological University, Hyderabad
Maulana Azad National Urdu University, Hyderabad
NALSAR University of Law, Hyderabad
Rashtriya Sanskrit Vidyapeetha, Tirupati
Sri Padmavati Mahila Visvavidyalayam, Tirupati
Sri Venkateswara University, Tirupati
University of Hyderabad, Hyderabad
ICFAI Foundation for Higher Education, Hyderabad
Dear Sir / Mam
I Have Completed Diploma In E & TC, Currently Doing Job In Telecom Services, But My Promotion I Want To Complete Engineering In E & TC, IT IS POSSIBLE, Otherwise I Wish To Join Btech but i want admission in pune it is possible,i cant give full time,
pls help me