Computers Courses List in India – कंप्यूटर कोर्स से जुड़े सभी कोर्स के बारे में जानकारी – जानिए Computer में कितने तरह के Course होते है जिनको लोग करते है शायद इनमे से आप ने भी कोई कोर्स जरूर किया हो। कंप्यूटर की दुनिया में कदम रखने के लिए सबसे पहले सभी को 6 Month का एक कोर्स होता है, जिसका नाम है DCA ये करना पड़ता है उसके बाद ही कोई आगे का कंप्यूटर कोर्स करता है। कंप्यूटर सीखने की शुरुआत DCA से ही शुरू होती है। भारत में कितने तरह के कंप्यूटर कोर्स होते है उनके बारे में जानकारी, Computer की फील्ड में कैरियर बनाने वाले लोगों को इस कोर्स से गुजरना होता है।
Computer Courses List In India –
वैसे तो Computer की दुनिया में कई तरह के Courses और Degree होती है , मगर सबसे ज्यादा Diploma Courses चर्चित होते है सबसे ज्यादा लोग यही कोर्स करते है। आजकल भारत में कंप्यूटर सीखना बहुत ही जरुरी हो गया है आज भारत का हर Students Computer की शिक्षा ले रहा है अब वो भारत नहीं रहा जहाँ लोग ठीक से पढ़ भी नहीं पाते थे, आज भारत दुनिया के सबसे अग्रणीय देशों की कतार में खड़ा होने लगा है। यहाँ कंप्यूटर और मोबाइल टेक्नोलॉजी का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा हो रही है।
आज कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी ने लोगों की जिंदगी बहुत ही आसान कर दिया है लोग आज हर चीज से सबसे आगे होना चाहते है इसलिए कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी का आज के समय में बहुत ही महत्व है। इस Articles के माध्यम से आप सभी computers courses list से जुडी सभी जानकारी प्राप्त करेंगे।
Computer Courses List
भारत में कितने तरह के Computers Courses List होते है। computers courses list को हम 3 भागों में रखकर देखते है।
- Diploma Courses
- Certificate Courses
- Degree Courses
इसी तीन तरह की केटेगरी में कंप्यूटर से जुड़े सभी प्रकार के कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स और डिग्री आती है जिनको पूरे भारत में लोग सीखते या करते है। आईये जानतें है इनमे कौन – कौन से कोर्स आते है। यह भी एक कैरियर Option होता है। अगर आप ने इन कंप्यूटर कोर्स को किया है तो आप को सरकारी नौकरी पाने में आसानी होती है क्योंकि आज सरकारी नौकरी के सभी सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर सभी जगह कंप्यूटर की मांग है बिना कंप्यूटर कोर्स किये आप को कोई नौकरी नहीं मिल सकती है इसलिए इसका बहुत महत्व है। computer diploma courses list
Computers Courses List [Diploma Couses in India]
Diploma In Computer Applications (DCA) – 6-12 Months 10th Pass
Post Graduate Diploma In Computer Applications (PGDCA) – 12 Month – Graduate
Advance Diploma In Computer Applications (ADCA) – 12 Month – 12th Pass
Advance Diploma in Computer Science & Engineering (ADCSE)
Diploma in Computer Multimedia (DCM)
Diploma in Computer Science (DCS)
Diploma in Hardware Maintenance (DHM)
Post Graduate Diploma in Advanced Computing (PG-DAC)
Post Graduate Diploma in Front Office (PGDFO)
Post Graduate Diploma in Hardware Maintenance and Networking (PGDHMN)
Diploma In Financial Accounting (DFA) – 6 Month – 10th Pass
Diploma In Office Automation (DOA) – 6 Month – 10th Pass
Diploma In Desktop Publishing (DDTP) – 6 Month – 10th Pass
Diploma In Hardware And Networking (DHN) – 12 Month – 10+2 Pass
Desktop Publishing (DTP) – 6 Month – 10th Pass
Advance Diploma In Financial Accounting (ADFA) – 12 Month – 12th Pass
P. G. Diploma In Computer Programming & Applications (PGDCPA) – 12 Month – Graduate
हमारे देश में इतने तरह के कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्सेज होते है जिनको लोग करते है और फिर कहीं न कहीं जॉब में लगते है। आईये अब जानतें है Computer Certificate Courses List के बारे में
Computers Courses List [Certificate Couses in India]
Basic Computer Course (BCC)
Certificate Course in Desk Top Publishing
Certificate in Computer Applications
Certificate of Computer Concepts
Computers Courses List [Degree Courses in India]
ये सब Computer Certificate Courses के अंतर्गत आने वाले कोर्स होते है। आज के समय में यह कोर्स भी बहुत लोग करते है कंप्यूटर की दुनिया में ऐसे Courses की भी बहुत जरुरत होती है। आईये अब जानतें है कंप्यूटर के उन कोर्सेज के बारे में जिनको करके लोग सॉफ्टवेयर इंजीनियर, कंप्यूटर इंजीनियरिंग बनते है और दुनिया की अच्छी – अच्छी कंपनी में अच्छे पदों पर नौकरी करते है कंप्यूटर के फील्ड में आज ऐसी – ऐसी नौकरी भी है जिनमे लोग महीने की करोड़ों रूपये तक की सैलरी उठा रहे है उदहारण के रूप में सुन्दर पिचाई, अगर आप कंप्यूटर की फील्ड में होंगे तो यह नाम आप जानतें होगें।
- B.C.A. (Hardware & Networking)
- Bachelor of Computer Applications in Hardware and Networking
- B.C.A. (Mobile Applications Development)
- Bachelor of Computer Applications in Mobile Applications Development
- M.Sc. (Hardware & Networking)
- Master of Science in Hardware & Networking
- MCA
- Master of Computer Applications
- B.Tech Computer
यही वो डिग्री होती है जो हमें कंप्यूटर की फील्ड में इंजीनियर बनाती है। हम सभी को दुनिया कंप्यूटर इंजीनियर के रूप में जानती है। तो दोस्तों Computers Courses List से जुडी जानकारी आप को कैसी लगी, अगर आप कोई और कंप्यूटर कोर्स के बारे में जानतें है तो बता सकते है इसमें जोड़ दिया जायेगा। जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करियेगा।
Short Term Computer Courses List – 5 Best Short Term Computer Courses After 10th Pass, यह कोर्स ऐसे है जिनको आप बहुत ही कम समय में कर सकते इसके लिए बहुत समय नहीं लगता है यह 3-6 महीने के अंदर होने वाले कोर्स होते है।
1. Certificate Course in Graphics Designing
2. Certificate Programme in MS Office
3. Certificate Course in Web Designing
4. Certificate Course in Programming Language
5. Certificate Course in SEO
Top Computer Courses After 12th Pass Students – अगर आप ने अभी १२वी पास की है तो आप ऐसे कंप्यूटर के कोर्स कर सकते है। आज के समय में कुछ पॉपुलर कोर्स भी है जिनके बारे में आगे दिया गया है आप इन कोर्स को भी कर सकते है आप के काम आएगा [अगर आप कंप्यूटर की फील्ड में आगे जाना चाहते है तो]
- Tally Related Courses
- Web Designing Courses [Popular]
- Animation Course [Popular]
- Software or Application Development
- Hardware and Networking
- Photoshop
- Graphic Designing [Popular]
- Data Analyst Courses etc.
Computer Language के Sector में कुछ ऐसे कोर्स किये जा सकते है जो आप के लिए बहुत ही काम के होते है।
1. Certificate Course in Programming in C ++
2. Certificate Course in Core JAVA
3. Certificate course in advanced JAVA
4. Certificate course in Oracle SQL & PL/SQL
5. Certificate course in Advanced Development using PHP
6. Certificate course in Oracle DBA
Related Searches
Computers Courses list
best computer courses lists
short term computer courses list
computer courses list with time
computer courses after 10th pass
computer courses after 12th pass
computer courses after graduate
basis computer courses list