Chartered Accountant in Hindi – जैसा की आप जानतें है की आज हमारे देश में कैरियर के लिए सैकड़ों विकल्प (options) उपलब्ध है, जिसके लिए हम अपने को तैयार कर सकते है और उसमे अपना एक अच्छा कैरियर बना सकते है इसी कड़ी में हमने आज आप सभी के लिए CA यानि Chartered Accountant क्या होता है ? Accountant Kaise Bane? CA की Qualification, CA की Salary? CA or Chartered Accountant Job Opportunities और भी बहुत कुछ जो चार्टर्ड अकाउंटेंट से जुडी जानकारी है, देने का प्रयास करेंगे, आईये जानतें है CA के बारे में विस्तार से।
अगर आप अभी स्कूली शिक्षा में है, और आगे चलकर Chartered Accountant (CA) बनना चाहते है या कहें की आप अपना Career अकाउंट के सेक्टर में बनाना चाहते है तो Chartered Accountant आप के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है, आप इस कोर्स को करके एक अच्छा भविष्य बना सकते है, आज इस सेक्टर में काफी संभावनाएं है। बहुत लोग का का कोर्स करना तो चाहते है मगर जानकारी के आभाव में बहुत लोग दूसरे लाइन में चले जाते है इस पोस्ट में आप को चार्टर्ड accountant से जुडी हर जानकारी प्राप्त होगी।
Chartered Accountant (CA) क्या है ?
CA क्या होता है? (CA Information in Hindi) चार्टर्ड एकाउंटेंट कैसे बना जाता है ? सबसे पहले जानतें है की CA क्या होता है, “CA एक कोर्स भी है, और एक ब्यक्ति भी” जब कोई इसकी पढाई करता है तो यह कोर्स होता है, वहीँ जब इसकी पढाई करने के बाद ब्यक्ति नौकरी करने लगता है तो भी उसको CA ही कहा जाता है। CA Accounting Sector की डिग्री होती है, जिसको 12वी पास या फिर कॉमर्स से ग्रेजुएट करने के बाद किया जाता है आजकल तो आर्ट्स वाले भी CA करने लगे है।
भारत में CA बनाना इतना आसान तो नहीं है, मगर कठिन भी नहीं है, अगर आप मन लगाकर पढेंगे तो आप को एक बेहतर CA बनने से कोई नहीं रोक सकता क्यों life में कुछ भी मुस्किल नहीं है अगर मन बना लो तो कुछ भी मुस्किल नहीं है, कैसे चार्टेड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) बन सकते है, जानकारी के लिए आगे देखें।
Chartered Accountant in Hindi – सीए (CA) का Full Form चार्टेड अकाउंटेंट (Charted Accountant) होता है, यह एक प्रोफेशनल कोर्स होता है जिसको करने के बाद लोग इस सेक्टर के प्रोफेशनल बनते है और लोगों को फाइनेंसियल गाइड (Financial Guide) एडवाइस देना, बिजिनेस अकाउंटेंट (Business Accountant) , टैक्स (Tax) से जुडी जानकारी देने का काम करते है यही होता है CA का काम? यह कंपनी के लिए भी प्रोफेशनल का काम करते है, सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में naukari भी करते है।
Accountant Kaise Bane?
CA Kaise Bane – CA Course or Degree करने के लिए आपको 3 Exam क्लियर करने होंगे. CPT (एंट्रेंस एग्जाम), IPCC (इंटरमीडिएट एग्जाम) और फाइनल CA Exam. जानें पूरी Details हिंदी में।
CA यानि चार्टर्ड अकाउंटेंट हमारे देश में काफी प्रतिष्ठा भरा Career है, द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (The Institute of Chartered Accountant of India – ICAI) एक Governing Body है, जो CA के Exam Condect कराती है, इस Institue से फाइनल एग्जाम क्लियर करने वाले Student’s को Industry में Qualified CA के रूप में अच्छी Job मिल जाती है, CA करने के लिए आपको 3 Exam क्लियर करने होंगे, CPT, IPCC and CA Final Exam जिसके बारे में शायद आप जानतें भी होगें या सुना होगा।
कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट (CPT) क्या है ? (पहला एग्जाम) –
CA में Career बनाने के शुरूआत कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट (CPT) से होती है जिसे पास करने के बाद ही Student अपने लक्ष्य के First Stage को पार कर Second Stage पर पहुंच सकता है. इसमें 4 Subject’s जैसे Accounting, मर्केटाइल Law, General Economic एवं क्वांटिटेटिव एप्टीटयूड को शामिल किया जाता है।
इटीग्रेटेड प्रोफेशनल कंपीटेंस कोर्स (IPCC) (दूसरा एग्जाम) –
इसमें Accounting, Business and Company Law, एथिक्स एंड कम्युनिकेशन, Cost Accounting and Financial Management, Taxtion, Advance Accounting, IT and स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट आदि Subject’s को शामिल किया गया है, CPT Clear हो जाने के बाद Student’s IPCC का Exam दे सकता है. इसके लिए Candidates को 09 Months की तैयारी का वक्त मिलता है, आईपीसीसी Exam Clear करने के बाद Candidates or Student’s को एक CA के under में इंटर्न के रूप में काम करना होता है, Final Exam के लिए एलिजिबल होने से पहले स्टूडेंट को 3 Years तक यह इंटर्नशिप करनी होती है।
CA – कैसे करें Preparation?
किसी भी Recognized Board से Commerce Stream में 12वीं पास करने के बाद कोई भी Student’s CA में Career बना सकता हैं, कई बार स्टूडेंट्स CA की दौड़ में भाग लेने के लिए अपनी शुरुआत Graduation के बाद भी करते हैं, लेकिन CA Course की लंबी अवधि के कारण CA की शुरुआत का सही समय 12th Pass के बाद का ही होता है, सीए की तैयारी के लिए छात्रों को पहले Accounting में मजबूत पकड़ बनानी चाहिए।
Chartered Accountant Job Opportunities in Hindi – CA के लिए अवसर!
Chartered Accountant or CA बनकर आप देश-विदेश की Companies में Finance Account एवं Tax Department में Finance Manager, Account Manager, Financial Business एनालिस्ट, Auditing, Internal Auditing, Manageing Directors, CEO Finance Director, Financial Controller, Chief Accountant, Chief Internal Audit ऑडिटर जैसी Position’s पर काम कर सकते हैं।
Eligibility for Chartered Accountant Entrance Exam in Hindi –
Chartered Accountant Qualification – इसके लिए आप को कम से कम 12वी पास होना चाहिए तभी आप इस कोर्स को कर सकते है। Registration आप 10वी पास करने के बाद भी कर सकते है मगर परीक्षा (CPT) में बैठने के लिए आप को 12वी पास होना ही पड़ेगा। Arts, Science स्ट्रीम के विद्यार्थी भी इस एग्जाम को दे सकते है बहुत लोग देते भी है, मगर कॉमर्स करने वालों के लिए यह सबसे अच्छा विकल्प होता है कैरियर के मामले में।
CA एग्जाम के लिए किसी तरह की % की जरुरत नही है बस आप 12th पास होने चाहिए?
B.Com Ke Baad CA?
बी कॉम के बाद भी CA किया जा सकता है, मगर जानकारों की माने तो CA करने का सबसे अच्छा तरीका 12वी पास करने के बाद ही होता है। आप चाहें तो बी कॉम के बाद भी CA का Course कर सकते है।
CA Course Step-By-Step?
(i) सबसे पहले फाउंडेशन कोर्स एग्जाम (Foundation Course Exam) के लिए रजिस्टर करे, जो की 10वी पास करने के बाद होता है।
(ii) उसके बाद फाउंडेशन कोर्स टेस्ट Clear करे – इसमें चार पेपर होते है जो नीचे दिए गए है।
CA Course की जानकारी 2018 की है, आगे इसमें कुछ बदलाव भी हो सकते है। सीए फाउंडेशन कोर्स plus (CA Foundation Course Exam Syllabus)
- Paper First – Principal and practices of Accounting (100 Marks)
- Paper Second (A): Business Mathematics (60 Marks)
- Paper Second (A): Statistics (40 Marks)
- Paper Third (A): Mercantile Law (60 Marks)
- Paper Third (B): General English (40 Marks)
- Paper Fourth: Business Economics (60 Marks)
- Paper Fourth (B): Business and Commercial Knowledge (40 Marks)
(iii) फिर कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट (CPT) Exam में बैठे और क्लियर करें।
(iv) उसके बाद इटीग्रेटेड प्रोफेशनल कंपीटेंस कोर्स (IPCC) Exam में बैठे और क्लियर करें।
डायरेक्ट एंट्री रूट (Direct Entry Route for CA Course) – करने के लिए एक Direct Entry Route भी होता है जिसके जरिये, Graduate और Post Graduate Degree Holder Direct CA Course में Entry ले सकते है। अगर आप Graduate है Commerce से 55% के साथ, या फिर दुसरे Subject से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की है तो 60% मार्क्स के साथ तो आप सीधा Second Step यानि की इंटरमीडिएट कोर्स (Intermediate Course) के लिए Apply कर सकते है इसमें आप को आपको फाउंडेशन कोर्स के लिए Apply करने की जरुरत नहीं है
IPPC Exam Paper – ग्रुप 1 & ग्रुप 2 इसमें आपको Total 8 पेपर देने होते है
Group: 1
- Paper First: Accounting (100 Marks)
- Paper Second: Corporate Laws and other laws (100 Marks)
- Paper Third: Cost and management Accounting (100 Marks)
- Paper Fourth: Taxation (100 Marks)
Group: 2
- Paper Five: Advanced Accounting (100 Marks)
- Paper Sixth: Auditing and Assurance (100 Marks)
- Paper Seventh: Information and Strategic Management (100 Marks)
- Paper Eight: फाइनेंसियल मैनेजमेंट & Economics (100 Marks)
इन सभी Exam में पास होने के लिए आपको Minimum हर सब्जेक्ट में 40% मार्क्स चाहिए
(v) अब सीए आर्टिकल शिप के लिए Apply करे
(vi) अब सीए (CA) फाइनल कोर्स क्लियर करे,
इसमें भी ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में ये एग्जाम होते है उसको क्लियर करने के बाद ही CA बना जाता है।
Group 1 Paper:
- Financial Reporting
- Strategic Financial Management
- Advanced Auditing and Professional Ethics
- Corporate and Allied Laws
Group 2 Paper:
- पेपर 5 : Advanced Management Accounting
- पेपर 6 : Information Systems Control and Audit
- पेपर 7 : Direct Tax Laws
- पेपर 8 : Indirect Tax Laws
CA के ये सभी एग्जाम क्लियर करने के बाद आपको आईसीएआई (ICAI) कंपनी में अपने आपको रजिस्टर करना होगा As a Chartered Accountant की तरह तभी आप एक CA कहलायेंगे इसके बाद आप किसी भी Companies में As a CA की तरह आसानी से जॉब कर सकते है और अच्छी सैलरी (Salary) पा सकते है आईसीएआई (ICAI) हर साल June और Dec में एग्जाम को कंडक्ट करता है।
CA Course से जुड़े कुछ FAQ (Questions) जो आप के मन में आते होगें ?
Q1. Foundation Course के Exam कब होते है ?
Ans : फाउंडेशन कोर्स के एग्जाम हर साल में दो बार होते है एक मई (May) में और एक नवम्बर (November) में।
Q.2 CA के IPCC) और Final Exam कब होते है?
Ans: आईपीसीसी (IPCC) और फाइनल एग्जाम भी साल में 2 बार होते है एक May में और Nov में।
Q.3 क्या आर्ट्स (Arts) के Student’s CA Course कर सकते है?
Ans: Yes कर सकते है किसी भी स्ट्रीम के Student’s CA Exam के लिए Apply कर सकते है।
Q.4 सीए बनने के लिए 12th में कितने % Marks चाहिए?
Ans: इस एग्जाम में बेठने के लिए कोई % जरुरी नही है केवल 12th पास चाहिए।
Q.5 सीए (CA) कितने साल का कोर्स है ?
Ans: सीए Total 4 Years 6 Month का Course होता है।
C A ki Salary or Monthly salary of CA?
Questions जो सभी के मन रहते है ?
- Chartered Accountant Salary?
- What is CA Salary?
- CA Scope and Salary?
- C A Ki Salary?
- Monthly salary of CA?
भारत में CA (Chartered Accountants) की एवरेज सैलरी लगभग 6-7 लाख p.a बताई जाती है। The average salary of Chartered Accountants in India ranges from 6-7 lakhs to 30 lakhs. International packages are even higher ranging up to 75 lakhs. Last year stats show that average salary of CAs in India was offered around 7.36 lakhs p.a. in the campus placement conducted by ICAI. (Source: vsijaipur.com)
CA Course Fees – चार्टर्ड अकाउंटेंट बनाने के लिए फीस?
भारत में CA Course Fees – Rs 22000/- (Indian Student) or 1100US$ (Foreign Student)

Fee structure in CA Intermediate is as follows –

ICAI Official Website – CA Official Website Link
CA से जुडी अधिक जानकारी के लिए Official Website – The Institute of Chartered Accountants of India पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है।