Career Options After 10th Pass – 10वी पास के बाद क्या करें? Options after 10th pass, Career Options After 10th – 10वी पास करने के बाद आप कुछ इस तरह से अपना कैरियर चुन सकते है। आज के समय में शिक्षा का बहुत ही महत्व हो गया है आज हर कोई एक अच्छी शिक्षा और अच्छा कैरियर बनाने के लिए हमेशा प्रयास में लगा रहता है। आज हम 10वी पास करने के बाद क्या करें के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त करेगें। आईये जानतें है की 10वी पास के बाद क्या किया जा सकता है जिससे एक अच्छा करियर बन सके।
10th Class Pass के बाद कौन – कौन सा कोर्स किया जा सकता है और इसमें कितने Scope है। जिससे एक अच्छा Career बनाया जा सकता है। आप में से बहुत सारे लोगों ने 10वी पास कर चुके होगें और सोच रहे होगें की आगे क्या करें। इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को १०वी के बाद क्या करें के बारे में जानकारी मिलेगी।
After 10th Pass – क्या करना चाहिए? Best Options
हमारे देश में सभी राज्यों में 10वी तक की शिक्षा सामान ही होती है उसके बाद ही लोग अलग – अलग तरह के कोर्स और पढ़ाई के लिए रास्ते बनांते है। 10th Pass के बाद ही स्टूडेंट को अपना Career चुनने की आजादी होती है। इसके लिए आप को अपनी रूचि के बारे में जानना होगा की आप कौन सी field में जाना चाहते है। अगर आप की रूचि कंप्यूटर के फील्ड में है तो आप को उसी फील्ड में जाना चाहिए, अगर आप की रूचि Medical Sector, Accounting, Banking, Army में है तो आप उसके अनुसार अपने Career का चुनाव करें।
10th Pass करने के बाद आप तीन संकाय Arts, Science, Commerce जिसमे आप चाहें एडमिशन ले सकते है आज के समय में साइंस लेना ही अच्छा होता है। कॉमर्स और आर्ट भी अच्छे है। मगर साइंस बहुत ही अच्छा विकल्प होता है इसमें आगे जाकर बहुत सारे ऑप्शन मिलते है। Career options after 10th
10th Pass पास के बाद ब्यवसायिक कोर्स –
अगर आप 10वी पास के बाद बिज़नेस कोर्स करना चाहते है तो ये विकल्प आप के लिए सबसे अच्छे रहेगें। इनका कोर्स करके आप कुछ अच्छा कर सकते है।
- Computer Hardware and Networking Course
- Hotel Management
- Engineering Diploma
- Stenography and Typing Courses
- ITI Course
10वी पास करने के बाद सरकारी नौकरी Govt Jobs After 10th –
अगर आप 10वी पास करके केवल नौकरी करना चाहते है तो आप के लिए केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारों के कई बिभाग में नौकरी मिल सकती है , साथ में आप सेना या पुलिस में भी भर्ती हो सकते है।
- शिक्षा विभाग
- बन विभाग
- सचिवालय
- राज्य और केंद्र सरकारों के विभागों में ग्रुप डी के पदों पर भी आप सरकारी नौकरी पा सकते है।
वैसे तो इसके अलावा भी बहुत सारे Department है जिनमे 10वी पास के बाद नौकरी मिलती है, मगर आजकल लोग 12वी पास के बाद कोई न कोई कोर्स ही कर रहे है, क्योंकि अगर आप कोई कोर्स किये रहेंगे तो नौकरी न मिलने पर भी आप अपना कुछ करके अच्छा पैसा कमा सकते है साथ में कोई तरह के बिज़नेस भी कर सकते है। career after 10th pass से जुडी जानकारी आप को कैसी लगी ?
Leave a Reply